
सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 5G की आज पहली सेल है। यह सेल शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो इस डिवाइस में एचडी डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं गैलेक्सी एम14 की कीमत और इसपर मिलने वाली डील व ऑफर के बारे में…
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर 4GB+128GB व 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 13,490 और 14,990 रुपये है। अब ऑफर की बात करें, तो HDFC के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर 716 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 13,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
M-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें सीमलेस वर्किंग के लिए 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 13 बेस्ड One UI Core 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में 13MP सेल्फी कैमरा के साथ रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके कैमरे के माध्यम से HD वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा, फोन में स्लो-मोशन, नाइट और प्रो मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
कंपनी ने नए हैंडसेट में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। साथ ही, इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। वहीं, इस डिवाइस का वजन 206 ग्राम है।
कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Samsung Neo QLED TV की प्री-बुकिंग भी आज से आधिकारिक साइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है, जो कि 3 मई तक चलेगी। आपको बता दें कि इस स्मार्ट टीवी को CES 2023 इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language