
Redmi Note 14 5G Series की आज से सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में सीरीज के स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। 9 दिसंबर, 2024 को इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स पेश किए थे। इन तीनों स्मार्टफोन्स की सेल अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी। आइये, स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स जानते हैं।
Redmi Note 14 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazom पर शुरू हो जाएगी। वहीं, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G की सेल Flipkart पर 12 बजे शुरू होगी।
कीमत की बात करें तो Redmi Note 14 5G के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।
वहीं, Redmi Note 14 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत कीमत 23,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।
इसके अलावा, Redmi Note 14 Pro + 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।
पहली सेल में सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा।
रेडमी नोट 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोन 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 5,110mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है।
Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि डिवाइस के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट मिलता है। इसमें 256GB तक स्टोरेज और 8GB तक RAM दी गई है। फोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 14 Pro + में 6.67 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है। हैंडसेट 6200mAh की बैटरी के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language