
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2024, 03:15 PM (IST)
Redmi Note 13 सीरीज की कीमत कम हो गई है। आज भारत में Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition लॉन्च किया गया है। इस नए फोन की एंट्री के बाद कंपनी ने मौजूदा सीरीज के तीन Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ फोन को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने सभी फोन पर 1000 रुपये की कटौती की है। इसके साथ फोन पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए जानते हैं कितने सस्ते हो गए सभी फोन। और पढें: 108MP कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Redmi Note 13 5G को 800 से कम में लाएं घर, जानें कैसे
Redmi Note 13 5G फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब आप 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका एक 8GB + 256GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत अब 17,499 रुपये हो गई है। वहीं, 12GB + 256GB मॉडल को अब 19,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन फोन पर भी 1500 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: 12GB RAM Gaming Smartphones: 12GB RAM वाले धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 25000 से कम
वहीं, Redmi Note 13 Pro 5G फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 3000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल है। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये हो गई है।
वहीं, Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 3000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल है। वहीं, 12GB + 256GB मॉडल को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 12GB + 512GB मॉडल की कीमत डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये हो गई है।
रेडमी नोट 13 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 100MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।