
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल 8GB+256GB वेरिएंट की है। इससे पहला इसका सिर्फ 4 GB और 6 GB RAM का वेरिएंट मौजूद था। रेडमी ने 30 मार्च को भारत में Redmi Note 12 (4G) और Redmi 12C स्मार्टफोन लॉन्च किया था, उसके साथ Redmi Note 12 5G 8GB वेरिएंट को पेश किया।
Redmi Note 12 5G 8GB वेरिएंट की कीमत भारत में 21999 रुपये रखी है। जैसा की ऊपर बता चुके हैं कि इस कीमत में 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। ICICI Bank इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इसे 20,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह बिक्री के लिए अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी स्टोर ऐप और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
रेडमी का यह हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो Matte Black, Mystique Blue और Frosted Green हैं। वहीं इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके अलावा 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
Redmi Note 12 5G में 5.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा और यह एक AMOLED पैनल होगा। इस हैंडसेट में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं रैम और स्टोरेज की जानकारी ऊपर दे चुके हैं।
रेडमी के इस फोन में MIUI 13 बेस्ड Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W के चार्जर के साथ दस्तक देगा।
रेडमी के इस स्मारट्पोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 13megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language