
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2023, 12:22 PM (IST)
Redmi K50i स्मार्टफोन को पिछले जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। लगभग एक साल के बाद अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत ऑफर के तहत बेहद कम कर दी है। Redmi India ने ट्विटर के माध्यम से इस फोन की डिस्काउंटेड कीमत अनाउंस की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें यूजर्स को 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,080mAh की है। आइए जानते हैं फोन की नई डिस्काउंटेड कीमत।
Redmi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Redmi K50i स्मार्टफोन की नई डिस्काउंटेड कीमत रिवील की है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि अब यूजर्स इस फोन को ऑफर के तहत 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह दाम फोन के बेस वेरिएंट का हो सकता है। इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के जरिए फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर भी दिया गया है।
The #RedmiK50i is available at a never-before-seen price!
Starting at just ₹18,999.Hurry, buy now: https://t.co/OReqj8GVkt pic.twitter.com/crFd95CJhR
— Redmi India (@RedmiIndia) June 1, 2023
आपको बात दें, फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है, जबकि फोन का 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। इस फोन में Phantom Black, Quick Silver और Stealth Black कलर ऑप्शन आते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। फोन Dolby Vision डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर से लैस है। फोन में दो वेरिएंट दिए गए हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है।
फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi K50i स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है। यह 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Liquid Cool Technology 2.0 से लैस है। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 63.64mm x 74.29mm x 8.87mm है।