Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 02:32 PM (IST)
Realme Performance Week Sale: Amazon पर रियलमी की खास सेल आज से लाइव हो गई है। यह सेल 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ही लाइव रहेगी। इस सेल के दौरान आप प्रीमियम रेंज के रियलमी फोन से लेकर बजट रेंज के फोन्स को कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर बैंक कार्ड व डिस्काउंट कूपन आदि का लाभ दिया जा रहा है। यहां जानें सेल में मिल रही बंपर डील्स। और पढें: Best Heater under 2000: मिनटों में रूम को गर्म कर देंगे ये हीटर, कीमत 2000 से कम
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon की रियलमी सेल के दौरान 59,998 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6500 Nits की मैक्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। और पढें: Amazon ने Kindle App में जोड़ा ‘Ask This Book’ AI फीचर, मिलेंगे ये फायदे
और पढें: 50MP कैमरा और 7100mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE5 कम दाम लाएं घर, मिल रही फाडू Deal
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256sGB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon की रियलमी सेल के दौरान 35,998 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें, तो फोन पर 6000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Realme NARZO N65 5G स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को रियलमी सेल के दौरान 11,498 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें, तो फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। ऐसे में इसे आप महज 10498 रुपये में खरीद सकेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।