comscore

Realme GT 7 Pro फोन 6000 रुपये तक हुआ सस्ता, ऑफर कुछ समय तक

Realme GT 7 Pro कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जो कि लॉन्च के कुछ ही महीनों में सस्ता हो गया है। कंपनी ने 6000 रुपये तक घटा दी रियलमी के इस फोन की कीमत।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 27, 2025, 07:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो कि कई धाकड़ फीचर्स से लैस है। लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद इस स्मार्टफोन की कीमत हजारों रुपये घटा दी गई है। जी हां, इस फोन को कंपनी ने 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह कंपनी के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, अब कंपनी की साइट पर इस फोन की कीमत काफी घट गई है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: 12GB RAM, 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro पर हजारों का Discount, सस्ते में करें ऑर्डर

Realme GT 7 Pro Price Cut in India

कंपनी ने Realme GT 7 Pro फोन को दो मॉडल्स में भारत में लॉन्च किया है। लॉन्च के वक्त फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी की साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत घट गई है। 12GB RAM वेरिएंट को आप अब 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 16GB RAM मॉडल 59,999 रुपये में लिस्ट है। news और पढें: Realme GT 7 Pro पर 6000 रुपये का Discount, Amazon सेल से पहले मिल रही सुनहरी डील

दरअसल, इन दिनों Realme Days सेल चल रही है। इस सेल के दौरान फोन पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी।

Realme GT 7 Pro Specifications in India

फीचर्स की बात करें, तो Realme GT 7 Pro फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh बैटरी दी गई है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 रेटिंग दी गई है। साथ ही फोन Android 15 पर काम करता है।