Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2023, 04:55 PM (IST)
Raksha Bandhan Gift Idea: रक्षाबंधन 2023 को खास बनाने के लिए हर भाई अपनी बहन को एक अच्छा गिफ्ट देने चाहता है। भारतीय बाजार में कई उपयोगी गैजेट्स आते हैं। आप अपनी बहन की जरूरत और पसंद को ध्यान में रखकर कोई भी गैजेट ले सकते हैं। अगर आप कम रुपये खर्च करके अपनी बहन को कोई अच्छा गैजेट देना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक अच्छा ऑप्शन है। आज हम आपको 1000 रुपये से कम में ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर बताने वाले हैं, जिन्हे आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
यह 8W ब्लूटूथ स्पीकर एक हल्का, कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल स्पीकर है, इसे ले जाना आसान है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है। यह 15 घंटे तक का प्लेबैक समय ऑफर करता है। इसे IPX5 रेटिंग मिली। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
स्पीकर बीटी/यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड/ऑक्स जैसे मल्टी-कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। इसमें TWS फंक्शन, कॉल फंक्शन और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। TWS फंक्शन आपको किसी अन्य Amazon Basics 9W स्पीकर को कनेक्ट करके आवाज बढ़ाने की सुविधा देता है। इसकी कीमत 799 रुपये है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
इस वायरलेस अल्ट्रा पोर्टेबल मिनी स्पीकर में माइक, डीप बेस, डुअल इक्वलाइजर, ब्लूटूथ 5.0 के साथ मोबाइल के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। फुल चार्ज होने पर यह 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। इसमें 480mAh की बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। Amazon पर इसकी कीमत 899 रुपये है।
इसमें लगे 52 मिमी ड्राइवर एक इमर्सिव ऑडियो एक्पीरियंस देते हैं। स्पीकर में 800mAh की बैटरी लगी है, जो 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। ट्रू वायरलेस फीचर की मदद से आप दो स्टोन 190 को कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें BT और AUX जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह ब्लूटूथ V5.0 से लैस है। स्पीकर की कीमत 999 रुपये है।