Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2023, 01:55 PM (IST)
Amazon पर आए दिन सेल आती रहती है। सेल में अलग-अलग बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिलता है। स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक, कूपन और डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट से बहुत कम मासिक किस्त यानी EMI पर भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को खरीदा जा सकता है। आज हम 30 हजार रुपये के कम वाले ऐसे लैपटॉप बताने वाले हैं, जिन्हें 1500 रुपये से भी कम में घर लाया जा सकता है। डिटेल में जानने के लिए जानने पढ़ें।
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है। इसमें Intel UHD Graphics, डुअल स्पीकर्स, Windows 11 के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। लैपटॉप का वजन 1.69 किलोग्राम है। लैपटॉप Intel Celeron N4500 प्रोसेसर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB Type-C 5, दो USB Type-A 5 और एक HDMI पोर्ट दिया गया है। अमेजन पर इसकी कीमत 28,990 रुपये है। लैपटॉप 1,392 की मासिक किस्त पर मिल रहा है। डिवाइस पर Federal बैंक पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
ASUS के इस लैपटॉप में Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1366 x 768 है। लैपटॉप Windows 11 के साथ आता है। इसमें 37WHrs की बैटरी दी गई है।
लैपटॉप एक HDMI 1.4, एक 3.5mm Combo ऑडियो जैक, एक USB 3.2 Gen 1 Type-A, एक USB 3.2 Gen 1 Type-C और दो USB 2.0 Type-A पोर्ट के साथ आएगा। अमेजन पर लैपटॉप 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसे 1,248 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है।
Acer के इस लैपटॉप में 512GB स्टोरेज के साथ MS Office मिलता है। लैपटॉप AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर, 8GB RAM और Windows 11 से लैस है। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1366 X 768) और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB 3.2, Gen 1, Type A & C पोर्ट दिए गए हैं।
लैपटॉप Amazon पर 28,990 रुपये का मिल रहा है। इसे 1,392 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है।