
POCO X7 को भारत में पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। आज यानी 17 जनवरी, 2025 को इस स्मार्टफोन सेल शुरू हो गई है। इस हैंडसेट को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। मुख्य फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में मीडियाटेक का डिमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिप और 256GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने इस 5जी स्मार्टफोन को 8GB+128GB और 8GB+ 256GB मॉडल में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। इसे 2000 रुपये की छूट और 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। यह Yellow, Cosmic Silver और Glacier Green कलर में अवेलेबल है।
पोको एक्स 7 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले लगा है। इसका रेजलूशन 2712×1220 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसको Dolby Vision और Dolby Vision का साथ मिला है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है।
पावर के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसको एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
पोको का यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करने वाले Xiaomi Hyper ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। शानदार फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 5500mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, GLONASS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 190 ग्राम और डायमेंशन 162.33×74.42×8.4mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language