Published By: Mona Dixit | Published: Apr 28, 2023, 12:31 PM (IST)
OnePlus Pad आज यानी 28 अप्रैल से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। टैबलेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। पिछले काफी समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने प्री-ऑर्डर डेट पहले ही अनाउंस कर दी थी। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
OnePlus ने टैबलेट को फरवरी में हुए Cloud 11 इवेंट में OnePlus 11R और OnePlus 11 Series के स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था। इस महीने की शुरुआत में टैबलेट की कीमत को टीज करना शुरू कर दिया था। OnePlus Pad को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। प्री-ऑर्डर डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी
OnePlus Pad को कंपनी ने 37,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, टैबलेट के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 39,999 रुपये में लाया गया है। और पढें: Flipkart Offers on Tablets: सस्ते में घर लाएं महंगे Tabs, मिल रहा 5000 तक का महा Discount
हालांकि, बैंक डिस्काउंट के साथ टैबलेट को बेस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। ग्राहक इस पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी इसके साथ 1,499 रुपये का folio cover भी दे रही है। यह Halo Green कलर में लॉन्च हुआ है।
आज दोहपर 12 बजे से यह प्री-ऑर्डर के लिए OnePlus.in और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें OnePlus Pad को मेटल बॉडी डिजाइन के साथ लाया गया है। इसमें 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, 2800 x 2000 पिक्सल रेजलूशन और पीक ब्राइटनेस 500 nits है। इस टैबलेट में Dolby Vision, Dolby Atmost, omni-bearing साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी और चार स्पीकर्स दिए गए हैं।
वनप्लस के इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट OxygenOS 13.1 पर रन करता है। फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, auto-connect फीचर, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा, OnePlus Pad में 9,510mAh की बैटरी दी गई है। यह 67W superVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।