09 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G84 5G की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहे धांसू ऑफर्स

Moto G84 5G की पहली सेल आज दिन के 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में 12GB RAM, 256GB स्टोरेज समेत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 08, 2023, 10:38 AM IST

Moto G84 5G

Story Highlights

  • Moto G84 5G की पहली सेल आज आयोजित की जाएगी।
  • मोटोरोला के इस फोन में 12GB RAM समेत कई धांसू फीचर्स मिलते हैं।
  • पहली सेल में इस फोन की खरीद पर अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Moto G84 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 8 सितंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। मोटोराला के इस बजट 5G स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन OnePlus Nord CE 3 Lite, Realme 11 Pro, Redmi Note 12 Pro जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देती है। फोन में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के कुछ दिन बाद Moto G54 5G को भी लॉन्च किया है, जिसकी सेल 13 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। आइए, जानते हैं मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन की कीमत और सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Moto G84 5G First Sale offers

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Viva Magenta, Midnight Black और Marshmallow Blue में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ICICI Bank के कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपये का डिस्काउंट Bank of Baroda कार्ड पर दिया जाएगा।

Moto G84 5G के फीचर्स

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर परक काम करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में Dolby Atmos और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। साथ ही, यह IP52 वाटर रेसिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करते हैं। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

TRENDING NOW

Moto G84 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का मैक्रो विजन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए इसमें 14 स्पेक्ट्रम बैंड का सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला का यह बजट फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले OnePlus, Realme, Oppo, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language