05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ये क्या! 26 जनवरी को सिर्फ 26 रुपये में मिलेंगे Lava Probuds 21 ईयरबड्स, कंपनी लाई धमाकेदार ऑफर

Lava कंपनी ने स्पेशल सेल का ऐलान किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को ग्राहक Lava Probuds 21 महज 26 रुपये में खरीद सकेंगे। असल में कंपनी ने अपने यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किए थे।

Published By: Manisha

Published: Jan 24, 2023, 06:23 PM IST

Lava Probuds 21

Story Highlights

  • 12mm डायनमिक ड्राइवर्स से लैस हैं Lava Probuds 21
  • लावा के बड्स सिर्फ 26 रुपये में मिलेंगे
  • 26 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा यह ऑफर

Probuds लावा कंपनी का ऑडियो ब्रांड है। भारत में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) सेलिब्रेट किया जाने वाला है। रिपब्लिक डे से पहले ई-कॉमर्स साइट्स पर रिपब्लिक डे सेल लाइव हो चुकी है। इस दौरान विभिन्न प्रोडक्ट्स शानदार डील्स व डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, 26 जनवरी के मौके पर Lava International Limited कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप 26 तारीख को लावा का ट्रू वायरलेस ईयरबड्स महज 26 रुपये में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Lava कंपनी ने स्पेशल सेल का ऐलान किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को ग्राहक Lava Probuds 21 महज 26 रुपये में खरीद सकेंगे। असल में कंपनी ने अपने यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किए थे। बड्स में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर यह बड्स इतने सस्ते दाम में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। यह ऑफर 26 जनवरी दोपहर 12 बजे Lava स्टोर और Amazon वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Lava Probuds 21 specifications, features

-12mm डायनमिक ड्राइवर्स

-Bluetooth v5.1 कनेक्टविटी

-500mAh चार्जिंग केस की बैटरी

-IPX4 रेटिंग

लावा के इन बड्स में 12mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। इनमें Google Assistant और Siri voice assistant सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth v5.1 दिया गया है। इन बड्स में Wake & Pair टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि यह बड्स सिंगल चार्ज पर 9 घंटे तक की बैटरी बैकअप देते हैं। प्रत्येक बड में 60mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी मिलती है। यह बड्स कुल मिलाकर 45 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, 20 मिनट की चार्जिंग में बड्स 200 मिनिट्स की प्लेटाइम देते हैं। चार्जिंग के लिए बड्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इनमें IPX4 रेटिंग दी गई है, जो कि बड्स को पानी की बौछारों से बचाकर रखती हैं। ईयरबड्स का डायमेंशन 56x50x15mm और भार 51 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language