
Jio Bharat 4G फीचर फोन को पिछले महीने जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद फोन की बिक्री ऑफिशियल रिटेल स्टोर से की गई। अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन को ऑनलाइन बेचने के लिए Amazon India के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही, इसकी सेल डेट भी अनाउंस की है। मुख्य फीचर पर नजर डालें, तो जियो भारत 4G फीचर फोन में T9 स्टाइल फिजिकल की-बोर्ड और वीजीए कैमरा मिलता है। इसके जरिए यूपीआई पेमेंट भी की जा सकती है।
Jio Bharat फोन की कीमत 999 रुपये है। इस डिवाइस की सेल Amazon India पर 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान इच्छुक ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।
जियो भारत फोन का डिजाइन आम फीचर फोन की तरह है। इसमें T9 स्टाइल फिजिकल की-बोर्ड है। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में LED फ्लैश लाइट के साथ 0.3MP VGA कैमरा दिया गया है।
जियो का यह फीचर फोन 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फीचर फोन में ब्राइट टॉर्च और रेडियो का सपोर्ट मिलता है।
जियो भारत फोन के अलावा कंपनी ने दो जियो भारत प्लान्स को भी पेश किया था। पहले जियो भारत प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 123 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है और इसमें डेली 0.5GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इसके अलावा एनुअल रिचार्ज प्लान को भी उतारा गया है। इसकी कीमत 1,234 रुपये रखी गई है। इसमें एक साल की वैधता के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 0.5GB डेटा (कुल 168GB डेटा) दिया जाता है।
बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से 119 रुपये के प्लान को हटाया था। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सहित रोजाना 100SMS और 1.5GB डेटा दिया जा रहा था। इस प्लान की वैधता 14 दिन की थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language