comscore

iQOO Z9 5G की पहली सेल आज, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कीमत

IQOO Z9 5G को आज से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है। इस पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं। इस फोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर Android 14 तक का सपोर्ट दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2024, 08:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z9 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया था
  • इस स्मार्टफोन की आज पहली सेल है
  • इस पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9 5G की अर्ली सेल हाल ही में आयोजित की गई थी। इस स्मार्टफोन की आज यानी 14 मार्च को पहली सेल है, जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन के प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो यह एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में वर्चुअल रैम, OIS सपोर्ट करने वाला कैमरा और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आइए, जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में… news और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर

iQOO Z9 5G Price And Offers

आइक्यू जेड 9 5जी दो कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। इसका 8GB +256GB वेरिएंट 21,999 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 1,067 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 19,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। news और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर

iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशन

1. एचडी स्क्रीन
2. 50MP कैमरा
3. 16MP सेल्फी कैमरा
4. Dimensity 7200 प्रोसेसर
5. वर्चुअल रैम
6. 256GB स्टोरेज
7. 5000mAh बैटरी
8. 44W फास्ट चार्जिंग
9. Android 14

आइक्यू जेड 9 5जी लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट, एक्सटेंड रैम, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कैमरा

गजब की फोटो क्लिक करने के लिए iQOO Z9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS और EIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। साथ ही, फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

अन्य फीचर्स

आइक्यू जेड 9 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको 1P54 की रेटिंग भी मिली है।