comscore

iQOO Z10x 5G फोन की पहली सेल आज, डिस्काउंट में मिलेगा सस्ता

IQOO Z10x 5G की पहली सेल आज दोपहर को शुरू होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा। फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 22, 2025, 10:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Series के तहत हाल ही में दो स्मार्टफोन्स iQOO Z10 और iQOO Z10x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए थे। iQOO Z10x 5G स्मार्टफोन की आज यानी 22 अप्रैल, 2025 को पहली सेल है। पहली सेल में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने के मौका मिलेगा। बता दें कि iQOO Z10 5G की पहली सेल 16 अप्रैल को हो चुकी है। आइये, iQOO Z10x 5G के सभी स्पेसिफिकेशन और सेल में मिलने वाले ऑफर्स जानते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

iQOO Z10x 5G First Sale

iQOO Z10x 5G स्मार्टफोन की आज यानी 22 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से पहली सेल शुरू हो जाएगी। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को पहली सेल में 1000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर SBI और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

इस फोन के बेस वेरिएंट को 13,499 रुपये में लाया गया है। यह इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,499 रुपये में लाया गया है।

iQOO Z10x 5G Specs

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 44W FlashCharge और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 12GB तक RAM के साथ आता है। यह हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है।

स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2408 x 1080 है।