
iQOO Neo 10R 5G की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। लेटेस्ट 5G फोन पर छूट दी जा रही है। इस अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है, जो 80W FlashCharge को सपोर्ट करती है। साथ ही, स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर मिलता है। फोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और पहली सेल के ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन की सेल आज यानी 19 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन तीन वेरिएंट मे आया है।
8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन का टॉप मॉडल 30,999 रुपये में आया है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन पर पहली सेल में 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट के साथ फोन 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन Moonknight Titanium और Raging Blue में खरीदा जा सकेगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 6400mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन .798cm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस में 80W Flashcharge का सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा, iQOO Neo 10R 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 × 1260 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। यह Funtouch OS 15 पर रन करता है, जो कि Android 15 पर बेस्ड है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language