
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2024, 03:42 PM (IST)
iQOO 13 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन अगले महीने 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। नए स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले अब कंपनी ने मौजूदा iQOO 12 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह फोन कंपनी का प्रीमियम डिवाइस है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत अब कितनी कम हो गई है। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
कंपनी ने iQOO 12 स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। हालांकि, अब कंपनी ने फोन की कीमत 7000 रुपये कम कर दी है। अब इस स्मार्टफोन को आप 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
फोन की नई कीमत कंपनी की ऑफिशियल साइट व Amazon आदि पर लाइव हो गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया गया है या फिर हमेशा के लिए। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
फीचर्स की बात करें, तो iQOO 12 फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 16GB तक RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 64MP का सेकेंडरी और 50MP का ही तीसरा कैमरा इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन मे 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
iQOO 13 की बात करें, तो यह फोन भारतीय मार्केट में अगले महीने 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।