02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 11 5G की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

IQOO 11 5G की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। पिछले दिनों लॉन्च हुए इस प्रीमियम स्मार्टफोन में जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 13, 2023, 09:31 AM IST

iQOO-11-5G
Launched at Rs 59,999, iQOO 11 5G comes with a 6.78-inch 2K E6 AMOLED display, a 50MP triple rear camera, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC, and a 5,000mAh battery with 120W FlashCharge support.

iQOO 11 5G की पहली सेल आज यानी 13 जनवरी दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। पहली सेल में इस प्रीमियम स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। iQOO 11 5G को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 9 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की खास बात यह है कि iQOO 11 भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। आइए, जानते हैं इस फोन की कीमत, पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…

फीचर्स

iQOO 11 5G में 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस प्रीमियम फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स तक है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5x RAM और इमेज के लिए डेडिकेटेड V2 चिप दिया गया है। फोनकी RAM को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का ISOCELL GN5 मेन सेंसर दिया गया है, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। फोन में 13MP का टेलीफोटो या प्रोट्रेट लेंस दिया गया है। साथ ही, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस प्रीमियम फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।

iQOO 11 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, Wi-Fi, Bluetooth जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

TRENDING NOW

पहली सेल के ऑफर्स

iQOO 11 5G के बेस 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप 16GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। इसे अल्फा और लीजेंड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। Amazon पर आयोजित पहली सेल में इस फोन को HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language