comscore

iPhone 17 के लॉन्च से पहले ही कम हो गई iPhone 16 और 16 Plus की कीमतें, यहां से उठाएं डिस्काउंट का फायदा

IPhone 17 आने से पहले ही iPhone 16 और 16 Plus के दाम गिर गए हैं। अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका है, खास ऑफर और ट्रेड-इन से आप इन फोन्स को और सस्ते में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 सीरीज आने से पहले, Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें काफी कम कर दी हैं। अगर आप नया iPhone लेना चाहते हैं तो ये सही मौका है। ये दोनों फोन Apple A18 चिपसेट के साथ आते हैं और इनकी बैटरी भी अच्छी चलती है। इनका डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। पुराने फोन को बदलकर (ट्रेड-इन) और भी सस्ता खरीदा जा सकता है। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

बड़ी छूट और ऑफर

iPhone 16 (128GB) को अब JioMart पर सिर्फ ₹70,990 में खरीदा जा सकता है, जो कि इसकी लॉन्च कीमत ₹79,900 से लगभग ₹8,910 कम है। वहीं iPhone 16 Plus भी सस्ता हो गया है। Vijay Sales पर यह ₹81,500 में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत ₹89,900 थी, यानी इसमें लगभग ₹8,400 कम हुए हैं। इन छूटों के साथ अगर आप अपना पुराना फोन ट्रेड-इन करते हैं, तो कीमत और भी कम हो सकती है। news और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता

फोन की स्पेसिफिकेशन

दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन भी काफी इम्प्रेसिव हैं। iPhone 16 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Plus में बड़ा 6.7 इंच का स्क्रीन है। दोनों में Apple A18 चिपसेट है जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी पावरफुल है। कैमरे की बात करें तो रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग स्पीड

बैटरी की क्षमता भी दोनों फोन को खास बनाती है। iPhone 16 में 3561 mAh और iPhone 16 Plus में 4674 mAh की बैटरी है। दोनों फोन 25W MagSafe फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब है कि आप कम समय में फोन चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।