08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Smart 7 HD की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

Infinix Smart 7 HD First Sale: पिछले महीने लॉन्च हुए Infinix के बजट स्मार्टफोन Smart 7 HD की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 04, 2023, 08:10 AM IST | Updated: May 04, 2023, 08:34 AM IST

Infinix-Smart-7-HD

Story Highlights

  • Infinix Smart 7 HD की पहली सेल आज यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी।
  • पहली सेल में इस फोन की खरीद पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • इनफिनिक्स का यह सस्ता फोन 5000mAh बैटरी, HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Infinix Smart 7 HD First Sale: बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले साल के आखिर में Smart 7 HD स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 4 मई को आयोजित किया जाएगा। यह फोन भारत में इस साल की शुरुआत में आए Infinix Smart 7 का अपग्रेड वर्जन है यानी यूजर्स को इस फोन में बेस मॉडल के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में 5000mAh बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मिलने वाले ऑफर्स

Infinix Smart 7 HD एक ही स्टोरेज वेरिएंट – 2GB RAM + 64GB में आता है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Ink Black, Jade White और Silk Blue में खरीद सकते हैं। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 10 प्रतिशत यानी 600 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसे 4 मई को 5,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस फोन पर EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे 211 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ला सकते हैं।

अगर, आप फीचर फोन की कीमत में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। फोन में बेहद बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, जो केवल वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या हैं फीचर्स?

Infinix का यह सस्ता फोन 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। फोन में Spreadtrum SC9863A1 ऑक्टाकोर AI प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2GB RAM मिलता है, जिसे 2GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

Infinix Smart 7 HD में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा। फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। फोन में डुअल SIM कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और माइक्रोयूएसबी चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

TRENDING NOW

इस बजट फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 8MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language