Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 29, 2024, 09:32 AM (IST)
HMD Fusion स्मार्टफोन की सेल आज यानी 29 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। 25 नवंबर को लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 108MP मेन कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। पहली सेल में स्मार्टफोन स्पेशल लॉन्च प्राइज में मिलेगा। इसका मतलब कि आज इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइये, फोन की कीमत और सेल डिटेल जानते हैं। और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order
HMD Fusion की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत फोन को आज 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं, कंपनी फोन के साथ फ्री में बंडल में HMD Casual, Flashy और Gaming Outfits दे रही है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। और पढें: 43 inch Smart TV Under 17000 on Amazon: बेहतर पिक्चर और साउंड वाले बेस्ट टीवी, कीमत 17 हजार से कम
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है।
बता दें कि कंपनी इसके साथ स्मार्ट आउटफिट दे रही है। गेमिंग आउटफिट में गेम कंट्रोलर शामिल है। Flashy Outfit में RGB LED फ्लैश रिंग मिलती है, जिसमें 16 मिलियन कलर ऑप्शन मौजूद हैं।