
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 02, 2025, 02:41 PM (IST)
Google Pixel 9 Pro Fold
और पढें: 43000 रुपए की छूट के साथ मिल रहा Google Pixel 9 Pro Fold, यहां मिल रही है ये डील
अगर आप लंबे समय से Google Pixel 9 Pro Fold खरीदने का मन बना रहे थे लेकिन उसकी कीमत देखकर पीछे हट जाते थे, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है। Flipkart पर इस प्रीमियम फोल्डेबल फोन पर ₹30,000 तक की बंपर छूट मिल रही है। फोन की लॉन्च कीमत ₹1,72,999 थी, लेकिन अब यह सिर्फ ₹1,52,999 में मिल रहा है। इसमें ₹20,000 की सीधी छूट और ₹10,000 की अतिरिक्त छूट शामिल है, जो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर भुगतान करने पर मिलती है। और पढें: 8 इंच डिस्प्ले, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला Google Pixel 9 Pro Fold हुआ 10000 रुपये सस्ता, Flipkart की सुपर डील
इस शानदार डील को पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। Flipkart पर जाकर Pixel 9 Pro Fold चुनें। कीमत ₹1,52,999 दिखेगी क्योंकि फ्लैट ₹20,000 की छूट पहले से लागू है। इसके बाद अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदते हैं तो और ₹10,000 की छूट मिलेगी, जिससे कीमत घटकर ₹1,52,999 हो जाती है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे एक्सचेंज कर इस कीमत को और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की खासियत इसकी दो स्क्रीन हैं। बाहर की स्क्रीन 6.3 इंच की OLED है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स ब्राइटनेस है। फोन को खोलते ही अंदर 8 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें वही ब्राइटनेस और स्मूद रिफ्रेश रेट है। दोनों डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षा दी गई है। इसमें Google का खुद का Tensor G4 प्रोसेसर है, जो AI फीचर्स और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस। दोनों स्क्रीन पर 10MP के सेल्फी कैमरे भी दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 4650mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। AI फीचर्स जैसे Add Me, Auto Frame, Magic List और Pixel Studio इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं। स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए यह डील एक बेहतरीन मौका है।