
Diwali Gifts: दिवाली के खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को मिठाई और ड्राई-फ्रूट गिफ्ट करके शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ऐसा उपहार देना चाहते हैं, जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ उनके काम आए, तो हमारी यह खबर आपके काम आएगी। हम आपको यहां कुछ गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। चलिए इन टेक डिवाइस पर डालते हैं नजर…
बोट का यह पावरफुल पावरबैंक है। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो स्मार्ट आईसी प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 22.5w फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसका डिजाइन शानदार है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसकी बॉडी काफी मजबूत है। इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट, 115 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 7 दिन चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। हेल्थ का ध्यान रखने के लिए हार्ट-रेट-ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्पीकर को 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो स्पीकर में 5 से 6 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट इन माइक दिया गया है। पावरफुल साउंड के लिए स्पीकर में दमदार बास मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर में LED इंडिकेटर से लेकर कंट्रोल बटन तक दिए गए हैं।
अगर आपके दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य को गेम खेलने का शौक है, तो आप उसे Noise Buds Combat Z ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 1699 रुपये है। इसका डिजाइन शानदार है। इसके केस में ग्लोइंग लाइट लगी है। शानदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 10mm के ड्राइवर और अल्ट्रा लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसमें इंस्टा चार्ज का सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language