comscore
News

40 हजार से कम कीमत में आते हैं ये 55 इंच वाले Smart TV, घर को बना देंगे सिनेमा हॉल

आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको नीचे कुछ सस्ते 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Highlights

  • भारतीय बाजार में 55 इंच वाले किफायती स्मार्ट टीवी की भरमार है।
  • इस सभी स्मार्ट टीवी में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।
  • 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।
smart tv (5)


पहले लोग बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोचते थे, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते थे। लेकिन, अब यह मुमकिन है। भारतीय बाजार में 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की भरमार है। अगर आप बड़े डिस्प्ले वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 40 हजार से कम कीमत में खरीद पाएंगे।

Blaupunkt QLED

यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी पर काम करता है। इसकी 55 इंच वाली स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस स्पीकर मिलते हैं। इसके साथ ही टीवी में गूगल क्रोमकास्ट सहित हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है।

Thomson QLED Ultra HD

थॉम्सन के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,999 रुपये है। इसमें 55 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसके अलावा, टीवी में दमदार स्पीकर से लेकर OTT ऐप तक का एक्सेस दिया गया है। यानी कि यूजर इसमें वेब सीरीज और मूवी देख पाएंगे। वहीं, यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vu GloLED Series 4K

इस सीरीज के 55 इंच स्मार्ट टीवी को अमेजन से केवल 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी पर ICICI बैंक की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट ईएमआई और 2550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वीयू के इस स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 1 सब-वूफर के साथ दमदार स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में ओटीटी ऐप के एक्सेस सहित गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी वाई-फाई और एचडीएमआई जैसे पोर्ट्स से लैस है।

OnePlus TV Y1S Pro

इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है और इसको HDR10+ का साथ मिला है। शानदार साउंड के लिए टीवी में Dolby Audio सपोर्ट करने वाले दो स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही, टीवी में Android TV 10 सहित 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलती है।

इसके अलावा, वनप्लस के स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट से लेकर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इस टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट से 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर ICICI बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ईएमआई व एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Xiaomi Smart TV X

शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी के 55 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 3000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

अब फीचर की बात करें, तो टीवी का डिस्प्ले 4K डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और एचएलजी सपोर्ट करता है। इसमें 30W के दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल एक्स और डीटीएस-एचडी तकनीक से लैस हैं। वहीं, यह स्मार्ट टीवी AndroidTV 10 पर काम करता है।

  • Published Date: May 3, 2023 3:01 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.