Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2023, 05:58 PM (IST)
इंडियन मार्केट में हर रेंज के अलग-अलग स्क्रीन साइज के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। ऐसे में सही टीवी का चयन करना काफी मुश्किल हो गया है। अगर आप अपने लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन-सा खरीदें, तो हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा किफायती स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 55 इंच की स्क्रीन मिलेगी। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
यह रेडमी के शानदार स्मार्ट टीवीज में से एक है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से केवल 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और डिस्काउंट कूपन दिए जा रहे हैं। अब फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्ट टीवी में Dolby Vision के साथ HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Amazon Great Summer Sale 2025: 55 इंच Smart TV हुए सस्ते, 30 हजार से कम में घर लाने का मौका
बेहतर साउंड के लिए 30W के स्पीकर्स मिलते हैं, जो Dolby और DTS Virtual: X तकनीक से लैस हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.1, दो USB, Ethernet और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। और पढें: Amazon Deals on 55 Inch Smart TV: 2000 से कम में घर लाएं 55 इंच स्मार्ट टीवी
इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 3,840 × 2,160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें Dolby Vision, HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो वाले दो स्पीकर दिए गए हैं। इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।
वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 42,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। यह टीवी 55 इंच की स्क्रीन से लैस है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें दो स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं। साथ ही, टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट दिया गया है।
यह स्मार्ट टीवी 55 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब का एक्सेस दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर पर नजर डालें, तो स्मार्ट टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 11 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।