
Apple के लेटेस्ट लैपटॉप MacBook Air की आज यानी 13 जून को पहली सेल है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लैपटॉप है। इसमें 15.3 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में M2 चिप से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी गई है। बता दें कि एप्पल ने इस लैपटॉप को WWDC 2023 इवेंट में लॉन्च किया था।
एप्पल के इस लैपटॉप की थिकनेस 11.5एमएम है। यह लैपटॉप 15.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 1080p कैमरा दिया गया है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए लैपटॉप में 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD इंटरनल स्टोरेज के साथ M2 चिपसेट दी गई है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले काफी फास्ट है।
मैकबुक एयर लैपटॉप में फैन की जगह सिलिकॉन चिप का उपयोग किया गया है। साथ ही, लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 18 घंटे तक चलती है।
कंपनी ने मैकबुक एयर लैपटॉप में तीन माइक्रोफोन, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ 6 स्पीकर और 4 फोर्स कैंसलिंग वूफर्स दिए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक और दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
Apple MacBook Air 15 की कीमत 1,34,900 रुपये तय की गई है, जबकि स्टूडेंट्स के लिए इसे 1,24,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। अब ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
इसके अलावा, लैपटॉप को ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ आज से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
एप्पल ने WWDC 2023 इवेंट में मैकबुक के अलावा अपने पहली वीआर हेडसेट Vision Pro को पेश किया था। इस हेडसेट में माइक्रो OLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 23 मिलियन पिक्सल के दो डिस्प्ले मिलते हैं। इन दोनों में ZEISS ऑप्टिकल इंसर्ट्स का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, डिवाइस में एम्प्लीफाइड ड्राइवर समेत M2 चिप मिलती है, जो R1 चिप के साथ जुड़ी है। इसकी खूबी है कि यह 12 कैमरों, पांच सेंसरों और छह माइक्रोफोनों से इनपुट को प्रोसेस करने में सक्षम है।
विजिन प्रो की बैटरी फुल चार्ज में पूरे दिन काम करती है। अब प्राइसिंग की बात करें, तो कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2,88,752 रुपये) रखी है। इसकी सेल अगले साल से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language