07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon पर स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानें ऑफर्स और लास्ट डेट

Amazon Smartphone Summer Sale शुरू हो चुकी है। इस सेल के दौरान कई अच्छे डिस्काउंट, डील और कैशबैक आदि मिल रहा है। यह सेल 11 मई तक चलेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 09, 2023, 09:52 AM IST

Amazon Smartphone summer Sale

Story Highlights

  • अमेजन की यह सेल 9-11 मई तक चलेगी।
  • बैंक ऑफ बरोडा के कार्ड पर मिलेगा 10 प्रतिशत डिस्काउंट।
  • बजट से लेकर प्रीमियम हैंडसेट तक खरीदने का मौका।

Amazon Smartphone Summer Sale शुरू हो चुकी है। तीन दिवसीय इस सेल में कई अच्छे ऑफर्स, डील, डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। अमेजन पर 4-8 मई तक अलग सेल आयोजित की जा चुकी है और अब ये सेल अलग है। इस दौरान सिर्फ स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर्स लिस्टेड हैं। इस सेल के दौरान Samsung, Vivo, OPPO, Redmi, Realme और iQOO जैसे ब्रांड शामिल हैं।

इस सेल के लिए एक पोस्टर लाइव किया है, जिसपर ग्रेट ऑफर्स और बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के नाम शामिल हैं। इस सेल के दौरान नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके अलावा बैंक ऑफ बरोडा, वन कार्ड जैसों पर भी अधिकतम 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जो क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजेक्शन पर मौजूद होगा।

ये हैंडसेट भी लिस्टेड

इस सेल के दौरान कुछ हैंडसेट भी लिस्टेड हैं और उनकी सेल वाली कीमत भी लिस्टेड की है। उदाहरण के रूप में समझें तो सैमसंग M04 की शुरुआती कीमत 6999 रुपये है। वहीं, Realme Narzo N55 की इफेक्टिव कीमत 10499 रुपये बताई है।

बेस्ट सेलिंग मिड रेंड स्मार्टफोन

इस टैगलाइन के साथ कंपनी ने OnePlus Nord CE3 Lite 5G, Samsung Galaxy M14 5G, OnePlus Nord CE2 Lite 5G, OPPO A78 5G, iQOO Z7 5G जैसे फोन के नाम शामिल हैं। इन सभी फोन की शुरुआती कीमत और इफेक्टिव कीमत भी लिस्टेड की है। कई स्मार्टफोन पर बेस्ड डील लिस्टेड है।

TRENDING NOW

सेल में ध्यान रखें ये बात

किसी भी सेल में डील करने से पहले से ध्यान दें कि वह हैंडसेट या मोबाइल आउटडेटेड न हो। इसके लिए आप इंटरनेट पर उस हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट चेक कर सकते हैं, जो काफी आसान है। दरअसल, आउडेटेड मोबाइल पर कई अच्छे डिस्काउंट मिल जाते हैं। किसी भी हैंडसेट को खरीदने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी आदि को भी चेक कर लें, ताकि फोन लेने के बाद अगर कोई समस्या आती है तो उसे बदला जा सके।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language