06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Smartphone Premier League: सस्ते में घर लाएं प्रीमियम स्मार्टफोन, मिल रही 5000 तक की छूट

Amazon Smartphone Premier League: IPL 2024 को ध्यान में रखकर अमेजन पर स्मार्टफोन प्रीमियर लीग सेल का आगाज किया गया है। इसमें Samsung और Apple जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील दी जा रही हैं। इस समय फोन को कम दाम में खरीदने का अच्छा अवसर है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 25, 2024, 10:26 AM IST

OnePlus 12 (1)

Story Highlights

  • Amazon पर प्रीमियर लीग सेल चल रही है
  • इसमें स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं
  • फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है

Amazon Smartphone Premier League: अमेजन ने IPL 2024 टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन प्रीमियर लीग सेल का आयोजन किया है, जिसमें Samsung, Apple और Xiaomi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स धाकड़ डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इन डिवाइस पर किफायती ईएमआई भी ऑफर की जा रही है। फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। अगर आप नया डिवाइस खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो खबर आपके काम की है। हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन डील के बारे में बताएंगे।

iPhone 13

अमेजन पर iPhone 13 52,090 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर 2,525 रुपये की ईएमआई और 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2345 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। फीचर्स पर आएं, तो आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में नाइट, डॉल्बी विजन, एचडीआर सपोर्ट करने वाला 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, फोन में A15 Bionic चिप दी गई है।

OnePlus 12

वनप्लस 12 Android 14 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 50MP का Hasselblad कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल फोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन को 3,151 रुपये की EMI और 15 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000mAh की है, जो फुल चार्ज 29 घंटे चलने में सक्षम है। इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 89,999 रुपये है। इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर सस्ती ईएमआई और 21 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language