Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2024, 11:47 AM (IST)
Amazon Prime Day Sale: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल आयोजित होने वाली है। यह सेल 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने अपने ग्राहकों के लिए अर्ली डील (Early Deals) लाइव कर दी हैं। इस वक्त iQOO और OnePlus जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। अगर नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन ऑफर के बारे में बताएंगे। और पढें: Amazon Prime Day Sale में सस्ते हुए OnePlus के नए फोन्स, इस फोन के साथ Buds 3 मिल रहा फ्री
रेडमी 13सी में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है, जिस पर Corning Gorilla Glass 3 ग्लास है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में दमदार बैटरी के साथ-साथ एचडीआर, गूगल लेंस और वॉइस शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस रेडमी स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। इस पर 509 रुपये पर मंथ की ईएमआई और 9,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। और पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: मेगा सेल आज से शुरू, इन धांसू स्मार्टफोन पर मिल रही रिकॉर्डतोड़ डील
और पढें: Amazon Prime Day Early Deals Live: सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, 11 हजार से कम में खरीदने का मौका
iQOO Z9 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 19,998 रुपये है। इस पर 2250 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 970 रुपये की ईएमआई मिल रही है।
वनप्लस 12 में Hasselblad द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 64MP का टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग वाली 5400mAh की बैटरी लगी है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। SBI बैंक की तरफ से 6259 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैंडसेट पर 2,909 रुपये की ईएमआई मिल रही है।