16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon पर सस्ते हुए महंगे टैबलेट्स, मिल रहा 4,000 तक का Discount

Amazon पर हर रेंज के टैबलेट्स मौजूद हैं। इनमें प्रीमियम रेंज वाले टैब भी मौजूद हैं, जिन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर की बात करें, तो इन टैबलेट्स में बड़ी स्क्रीन से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 10, 2024, 06:22 PM IST

iPad

Story Highlights

  • Amazon पर टैबलेट्स सस्ते हो गए हैं
  • इन टैब पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है
  • टैबलेट्स को कम दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है

Amazon पर स्मार्टफोन, लैपटॉप ही नहीं बल्कि टैबलेट्स पर भी जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। इस समय OnePlus और Apple जैसे ब्रांड के महंगे टैब को कम दाम में खरीदने का मौका है। हम आपको इस खबर में टॉप क्लास टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर 4 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए नीचे खबर में डालते हैं इन टैब पर एक नजर…

OnePlus Pad

वनप्लस पैड में 11.61 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800×2000 पिक्सल है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें ऑटो कनेक्ट फीचर मिलता है, जिससे यह फोन के डेटा से कॉल लगा देता है। इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और दमदार बैटरी मौजूद है। इस टैबलेट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। इस पर 4000 रुपये की छूट और 1,842 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है।

iPad

यह एप्पल (Apple) का पॉपुलर टैबलेट है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए टैब में A14 Bionic चिप दी गई है। इसमें 10.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट के रियर और फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस 24 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 36,900 रुपये है। इस पर 1,789 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। टैब पर 3 हजार का डिस्काउंट और 34,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई में 10.9 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 2304 x 1440 पिक्सल है। इस टैब में Exynos 1380 चिप, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके रियर में 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। शानदार साउंड के लिए टैब में डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जिन्हें AKG ने तैयार किया है। इसकी बैटरी 8000mAh की है। इसमें फिजिकल सिम के साथ ई-सिम मिलती है। इसकी कीमत 36,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है। इसे 1,794 रुपये की ईएमआई और 34,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language