16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Moto Days Sale: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Flip फोन हुए सस्ते, साथ फ्री मिल रहे बड्स

Amazon Moto Days Sale के दौरान फ्लिप स्मार्टफोन्स की कीमत काफी कम हो गई है। सेल के दौरान फ्लिप फोन के साथ Buds फ्री मिल रहे हैं।

Published By: Manisha

Published: Aug 29, 2024, 02:47 PM IST

Untitled design - 2024-08-29T141439.390

Amazon पर इन दिनों Moto Days Sale चल रही है। यह सेल 27 अगस्त को लाइव हुई थी, जो कि 31 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान आप Motorola के फ्लिप स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें Motorola razr 50 ultra, Motorola razr 40 व Motorola razr 40 ultra फोन शामिल हैं।

Motorola razr 50 ultra

Motorola razr 50 ultra के 12GB RAM व 512GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 94,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। अभी इस फोन पर 20 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है। एक्सचेंज पर आपको 58,700 रुपये तक का ऑफ मिलेगा। खास बात यह है कि फोन के साथ आप फ्री बड्स मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। वहीं, 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 

Motorola razr 40 Ultra

Motorola razr 40 Ultra के 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 44,999 रुपये में खरीद जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। वहीं, 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता। फोन की बैटरी 3800mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 

Motorola razr 40

Motorola razr 40 के 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language