
Amazon पर आए दिन कोई न कोई सेल चलती रहती है। सेल के तहत स्मार्टफोन, TWS, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ टैबलेट और लैपटॉप पर भी छूट मिलती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट चुनिंदा बैंक के कार्ड पर बंपर डिस्काउंट देती है। आप स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट को अभी सस्ते में खरीद सकते हैं। नया टैबलेट खरीदने का यह अच्छा मौका है। आज हम Xiaomi, redmi और OnePlus के टैबलेट पर मिल रहे ऑफर्स की बात करेंगे। आइये, इनकी कीमत, ऑफर्स और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Redmi के इस टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट 10.61 इंच के 2K डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर से लैस है। टैबलेट Graphite Gray कलर में आता है। इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू है। HDFC बैंक के कार्ड पर 500 और Citi बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।
शाओमी का यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 144hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट 8840mAh की बैटरी से लैस है। टैबलेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।
इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। अमेजन पर यह 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। Citibank के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।
इस टैबलेट में 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144hz है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 9510 mAh की बैटरी मिलती है।
साथ ही, टैबलेट 8MP के फ्रंट और 13MP के रियर कैमरा के साथ आता है। अमेजन पर इसकी शुरुआती कीमत 37,998 रुपये है। Citi बैंक और HDFC बैंक के कार्ड पर छूट है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language