28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Deals: धमाकेदार ऑफर के साथ मिल रहे ये लैपटॉप, स्टूडेंट और प्रोफेशनल के लिए हैं बेस्ट

Amazon Deals: अमेजन HP और Dell के लैपटॉप पर गजब ऑफर दे रहा है, जो स्टूडेंट और प्रोफेशनल के बहुत काम आएंगे। इस वक्त इन्हें कम दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 31, 2024, 11:32 AM IST

ASUS

Story Highlights

  • Amazon लैपटॉप पर बढ़िया डील दे रहा है
  • लैपटॉप को कम दाम में खरीदने का मौका है
  • ये लैपटॉप स्टूडेंट और प्रोफेशनल के बहुत काम आएंगे

Amazon Deals: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर हर रेंज के लैपटॉप मिल रहे हैं। इन सभी लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको यह HP और Dell जैसे टॉप ब्रांड के लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम दाम में घर ला सकेंगे। ये लैपटॉप आपके ऑफिस से लेकर बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट तक बनाने में बहुत काम आएंगे।

HP 14s Laptop

HP 14s विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 6-कोर 12 जेन इंटेल कोर आई3-1215यू प्रोसेसर, 8 डीडीआर रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें इंटेल यूएचडी ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसमें 14 इंच का एफएचडी एंटी-ग्लेयर माइक्रो ऐज डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है। इसकी बैटरी 41Wh की है, जो फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलने में सक्षम है। इस लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये है। OneCard के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ऑप्शन चुनने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लैपटॉप पर 1,793 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस पर 27,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Dell 15

Dell 15 बेहद हल्का लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है। इसके बेजल भी नैरो हैं। सीमलेस वर्किंग के लिए लैपटॉप में Intel Core i3-1215U 12th जेन प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 37,972 रुपये है। इस पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। लैपटॉप पर 1,841 रुपये की ईएमआई और 27 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस पर 15 महीने के लिए मुफ्त में McAfee एंटी-वायरस का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ASUS Vivobook 14

आसुस वीवोबुक 14 में यूएसबी टाइप-ए, यूएसबी टाईप-सी, एचडीएमआई और ऑडियो जैक के साथ आता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में IntelCore i3-1215U चिप, 512GB एसएसडी स्टोरेज और 8GB तक रैम मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसका वजन 1.40 किलोग्राम है। इसका प्राइस 37,990 रुपये है। OneCard के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई विकल्प चुनने पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है। इसे 1,842 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस पर 27,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language