
Amazon Deals: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर Amazfit, OnePlus और Samsung की स्मार्टवॉच मिल रही हैं। इन वॉच का लुक बहुत शानदार है। इनके जरिए फिटनेस ट्रैक की जा सकती है। इनमें हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर वॉच को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए नीचे डिटेल में जानते हैं चुनिंदा स्मार्टवॉच डील के बारे में…
यह अमेजफिट की प्रीमियम स्मार्टवॉच है। इस वॉच में 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100 कलरफुल वॉच फेस दिए गए हैं। इस वॉच में AI तकनीक से लैस Zepp कोच मिलता है, जो आपके लिए वर्कआउट प्लान तैयार करता है। इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। यही नहीं वॉच में नेविगेशन और Satellite पोजिशनिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। HSBC बैंक की तरफ से 1750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वॉच पर 630 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।
वनप्लस वॉच 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और पिक्सल रेजलूशन 466*466 है। इसकी बॉडी में स्टेनलैस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिससे आप अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट-रेट ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है। इसकी कीमत 22,499 रुपये तय की गई है। ICICI बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस स्मार्टवॉच को 1,091 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
सैमसंग की यह स्मार्टवॉच अमेजन इंडिया पर कई कलर ऑप्शन अवेलेबल है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टवॉच में गोल डायल और 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें स्लीप मोड और वूमेन हेल्थ ट्रैकर मिलता है। यही नहीं स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 10,849 रुपये है। इस स्मार्टवॉच पर 526 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 1750 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language