18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Deal: 50MP सेल्फी कैमरा वाले बेस्ट फोन, Reels बनाने के लिए रहेंगे बेस्ट

Amazon Deal on 50MP front Camera phones: अगर आप भी Instagram Reels बनाकर फेमस होना चाहते हैं, तो आपके लिए 50MP फ्रंट कैमरा फोन बेस्ट रहेगा। खास बात यह है कि इन फोन को खरीदना आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।

Published By: Manisha

Published: May 13, 2024, 03:15 PM IST

Phones

Story Highlights

  • 50MP फ्रंट कैमरा वाले धांसू फोन
  • Reels के लिए बेस्ट रहेंगे ये फोन
  • Amazon से सस्ते में कर लें ऑर्डर

Amazon Deal: डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे कैमरे वाला फोन खरीद लेना चाहिए। हालांकि, हर कोई iPhone या फिर प्रीमियम Samsung फोन का बजट नहीं रखता। अगर आप कम बजट के अंदर अच्छे कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको 50MP फ्रंट कैमरे वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी यहां देने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिड-रेंज बजट के अंदर खरीद सकेंगे। इन लिस्ट में Honor, Vivo व Samsung ब्रांड्स के फोन शामिल हैं।

Honor 90

Honor 90 फोन के 12GB RAM व 512GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 27,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का Quad-Curved Floating AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

 

Vivo V29e 5G

Vivo V29e 5G फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी HDFC बैंक कार्ड के जरिए 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।

 

Samsung Galaxy M55 5G

Samsung Galaxy M55 5G फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइस सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language