Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 26, 2025, 11:17 AM (IST)
Acer Super ZX स्मार्टफोन की सेल आज यानी 26 मई, 2025 को शुरू होने वाली है। बता दें कि Acer ने हाल ही में भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। सेल में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी ने इस बजट रेंज स्मार्टफोन में कंपनी ने Mediatek प्रोसेसर दिया है। फोन स्लिम डिजाइन के साथ आया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल में जानते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 से लेकर iPhone 16 तक को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रही 10,000 तक की छूट
Acer Super ZX स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 26 मई, 2025 को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये से शुरू है। हालांकि, सेल के दौरान फोन 8,999 रुपये में मिलेगा। इसमें बैंक ऑफर शामिल है। और पढें: Redmi 15C 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Acer Super ZX में Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस भी मिलता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन की मोटाई 8.6mm है। और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम
Speed Beyond Limits. The Super ZX packs the segment’s fastest MediaTek Dimensity 6300—smoother apps, faster tasks. 🚀✨ Performance reimagined. #AcerSuperZX #AcerSmartphones #TheNextHorizon #amazonSpecials pic.twitter.com/iix0HSlvRz
— Acer Mobiles (@AcerMobiles) April 18, 2025
इसके अलावा, कंपनी ने Acer Super ZX Pro भी लॉन्च किया। इसमें HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से साथ आया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।