comscore

Volkswagen Taigun का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर दमदार इंजन तक मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 02, 2023, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition लॉन्च हो गया है।
  • यह एडिशन दिखने में काफी आकर्षक है।
  • इसमें क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर पावरफुल इंजन तक दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition भारत में लॉन्च हो गया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को Trail थीम दी गई है। इसमें थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कॉन्ट्रास्ट रूफ दी गई है, जो दिखने में काफी सुंदर लगती है। इसके अलावा, Taigun के स्पेशल एडिशन में क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर पावरफुल इंजन तक दिया गया है। चलिए नीचे जानते हैं लेटेस्ट एडिशन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Volkswagen Taigun के स्पेशल एडिशन में 16 इंच के ब्लैक अलॉय वील, बार माउटेंड रूफ रेल, विंग मिरर और क्रोम ग्रिल मिलती है। इसमें टच पैनल के साथ-साथ LED हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो वाइपर, वायरलेस फोन चार्जिंग, रिवर्स कैमरा, पावर विंडो और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेशल एडिशन के फीचर्स

Volkswagen Taigun जीटी ऐज ट्रायल एडिशन पावर फ्रंट सीट, सनरूप, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस एडिशन में 2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स मिलते हैं।

इंजन

Volkswagen ने Taigun के स्पेशल एडिशन में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 150hp पावर जनरेट करता है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Volkswagen Taigun एडिशन की कीमत

Taigun GT Edge Trail Edition की कीमत 16.3 लाख रुपये रखी गई है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को डीलरशिप स्टोर से बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushaq, MG Astor, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elevate से होगा।

Volkswagen Virtus GT DSG

फॉक्सवैगन ने इस साल जुलाई में अपनी पॉपुलर सेडान Virtus के GT DSG वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस सेडान की कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 1.5 लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 148 एचपी की पावर और 3,500 RPM पर 250NM टॉर्क जनरेट करता है।

अब इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हिल होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, सेडान में 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम से लेकर वायरलेस चार्जिंग और बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल तक मिलता है।