comscore

TVS Apache RTR 310 एग्रेसिव लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

TVS Apache RTR 310 ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस बाइक में 312cc का इंजन मिलता है। इसके अलावा, बाइक में Urban, Rain, Sport और Track जैसे मोड दिए गए हैं। इसका मुकाबला हीरो और होंडा जैसी कंपनियों की बाइक्स से होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 06, 2023, 06:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • TVS Apache RTR 310 2023 भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस बाइक में 312cc का दमदार इंजन दिया गया है।
  • इसका मुकाबला हीरो और होंडा जैसे ब्रांड्स की बाइक से होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TVS Apache RTR 310 भारत में लॉन्च हो गई है। यह बाइक Apache RR 310 का नेकेड वर्जन है। इसका लुक काफी एग्रेसिव है। प्रमुख फीचर पर नजर डालें, तो यह बाइक 312cc के दमदार इंजन के साथ आती है। इसमें LED डायनेमिक हैडलैंप मिलता है। इसके अलावा, TVS की नई बाइक में बाय-डायरेक्शनल, क्विक-शिप्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे मोड दिए गए हैं। चलिए जानते हैं टीवीएस की नए बाइक के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: TVS Apache RTR 310 Review: फीचर्स, इंजन और परफॉर्मेंस में कितना दम?

ऐसे हैं नई बाइक के फीचर

TVS Apache RTR 310 का लुक एग्रेसिव है और इसके ऐज काफी शार्प हैं। इसके फ्रंट में LED डायनेमिक हेडलैंप दिया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसके अलावा, टीवीएस की नई बाइक में फ्लैट हैंडलबार और स्प्लिट टाइप का टेललैंप मिलता है। news और पढें: TVS Apache RTR 310 में मिलने वाले फीचर्स कर देंगे हैरान, देखें पूरा वीडियो

मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

TVS ने अपनी नई बाइक में पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। बेहतर राइडिंग के लिए Apache RTR 310 में क्रूस कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे राइडिंग मोड के साथ-साथ ABS का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: TVS की धांसू स्पोर्ट्स बाइक उठा पर्दा, जानें टॉप फीचर्स

TVS Apache RTR 310 का इंजन

टीवीएस की यह बाइक 312cc के रिवर्स-इनक्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 35.11bhp पर 28.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि आरटीआर 310 केवल 2.81 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कितनी है कीमत

कंपनी के मुताबिक, TVS Apache RTR 310 की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये है। इसके साथ ही दो एडिशनल किट को भी पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 18,000 और 22,000 रुपये है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Triumph Speed 400 से होगा।

पिछले महीने लॉन्च किया यह स्कूटर

ऑटो ब्रांड TVS ने पिछले महीने अगस्त में TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस स्कूटर में 10.25 इंच का फुली डिजिटल टीएफटी कंसोल दिया गया है। इसमें वीडियो देखने से लेकर गेम तक खेला जा सकता है। इसमें NavPro का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्कूटर में 4.44 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे 950W के चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

टीवीएस एक्स स्कूटर की टॉप 105Km है। यह स्कूटर मात्र 2.6 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर पकड़ता है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 2,49,990 रुपये है।