Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 03, 2023, 09:21 AM (IST)
Skoda Superb: ऑटो कंपनी स्कोडा ने नई सुपर्ब को पेश किया है। यह मौजूदा सुपर्ब का एडवांस वर्जन है। इस सेडान को पैसेंजर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर आधिक स्पेस दिया गया है। इसमें लंबाई और चौड़ाई भी मौजूदा सुपर्ब सेडान से ज्यादा है। इस नई सेडान में 2डी लोगो के साथ LED हेडलाइट मिलती हैं। साथ ही, सेडान में ब्लैक क्रोम ग्रिल दी गई है, जो इसे शानदार लुक प्रदान करती है। आइए खबर में जानते हैं इस नई स्कोडा सुपर्ब सेडान की डिटेल…
नई स्कोडा सुपर्ब को मॉर्डन सॉलिड डिजाइन दिया गया है। इसमें 2डी लोगो से लेकर LED Matrix हेडलाइट और सी-शेप टेलाइट तक दी गई हैं, जो मौजूदा सेडान की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा लाइट आउटपुट देती हैं। इसके साथ ही सेडान में Bi-LED मॉड्यूल भी लगे हैं। इसका 2,841 mm का वीलबेस और 20 लीटर का बूट स्पेस है।
नई सुपर्ब के डैशबोर्ड का डिजाइन सेकेंड-जेन Kodiaq से मिलता-जुलता है। इस सेडान में 2-स्पोक स्टीयरिंग वील दिया गया है। इसमें 13 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। इसके अलावा, सेडान में 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसे ‘Virtual Cockpit’ का नाम दिया गया है।
इस सेडान में स्मार्ट डायल है। यह थ्री-रोटेटरी डायल है, जिसमें छोटी-सी स्क्रीन लगी है। इसकी मदद से आप क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर सीट को गर्म तक कर सकते हैं। इसमें कार के चार फंक्शन तक को कस्टामाइज किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स के तौर पर Skoda Superb में फ्रंट मसाज सीट, 4 यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वायरसलैस चार्जिंग बॉक्स और इन-बिल्ट कूलिंग फंक्शन दिया गया है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से 10 एयरबैग्स, ADAS, एडप्टिव लेन असिस्ट और इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
नई स्कोडां को 1.5 टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। ये इंजन 261bhp और 190bhp पावर जनरेट करते हैं। इसमें 4-वील ड्राइव और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलता है।
स्कोडा ने अपनी नई सेडान को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। उम्मीद है कि नई स्कोडा सुपर्ब को 2024 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस सेडान की कीमत 35 लाख से 40 लाख के बीच रखी जा सकती है।