comscore

Royal Enfield Himalayan 452 का टीजर हुआ जारी, देखने को मिली पहली झलक

Royal Enfield Himalayan 452 का टीजर जारी हो गया है। इसमें बाइक की पहली झलक देखने को मिली है। हालांकि, टीजर में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2023, 02:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Royal Enfield Himalayan 452 का टीजर जारी हो गया है।
  • इसमें बाइक की पहली झलक देखी जा सकती है।
  • इस बाइक में 451.65cc का इंजन मिलने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Royal Enfield Himalayan 452 की चर्चा जोरों पर है। इस अपकमिंग बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब ऑटो कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन का टीजर जारी किया है। इसमें बाइक को देखा जा सकता है। हालांकि, इस टीजर में बाइक की लॉन्चिंग, फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की लॉन्चिंग के बारे में बड़ी घोषणा की जा सकती है। news और पढें: Royal Enfield Classic 350 10,000 Km review: बिना वीडियो देखे मत ख़रीदना!

Royal Enfield की तरफ से जारी किए गए टीजर को देखें तो नई हिमालयन को व्हाइट कलर दिया गया है। इसका डिजाइन मौजूदा हिमालयन से मिलता-जुलता है। इसके फ्रंट गार्ड पर हिमालयन की ब्रांडिंग है। news और पढें: Royal Enfield Tripper लगवायें या नहीं? फ़ायदे, नुक़सान, और 3 बढ़िया विकल्प

इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर फैंडर पर हिमालया के ग्राफिक्स हैं। इसके फ्रंट में LED हेडलैंप लगा है और इसमें स्प्लिट सीट मिलती है। इसके अलावा, बाइक में वायर स्पोक वील मिलेंगे, जिनका साइज 17 या 21 इंच हो सकता है।

हिमालयन 452 का इंजन

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Royal Enfield Himalayan 452 में 451.65cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 8,000rpm पर 39.57bhp पावर और 40 से 45Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत और कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक को ऑक्टूबर या नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला KTM 390 Adventure, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure जैसी बाइक से होगा।

Shotgun 650 से भी उठेगा पर्दा

Himalayan 452 के अलावा रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 पर भी काम चल रहा है। इससे जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता चला है कि यह बाइक कंपनी की मौजूदा Meteor 650 से छोटी होगी।

इसका वजन 428 किलोग्राम होगा। इसमें LED लाइट दी जा सकती है। साथ ही, बाइक में हैवी फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय वील, स्लिपर क्लच, सेमी डिजिटल कंसोल और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटो की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।