02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Royal Enfield Himalayan 452 जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर!

Royal Enfield Himalayan 452 की लॉन्चिंग जोन में बनी है। इस बाइक को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इस बाइक के फीचर्स सामने आए हैं। इसकी कीमत भी लीक हुई है। आइए नीचे जानते हैं इससे जुड़ी हर डिटेल।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 28, 2023, 01:16 PM IST

himalayan

Story Highlights

  • Royal Enfield Himalayan 452 भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है।
  • इसका मुकाबला KTM Adventure 390 और BMW G310 GS से होगा।

Royal Enfield भारत में जल्द नई जनरेशन वाली Himalayan 452 लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसकी कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इस अपकमिंग बाइक की इंजन डिटेल भी सामने आई है। इसके अलावा, बाइक के फीचर्स और कीमत भी लीक हो चुकी है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हिमालयन 452 की लॉन्चिंग से लेकर स्पेसिफिकेशन तक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

नई हिमालयन का डिजाइन और फीचर

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग रॉयल एनफील्ड Himalayan 452 का डिजाइन मौजूदा हिमालयन बाइक जैसा होगा। इस बाइक का वीलबेस 1,510mm होगा। इसके साथ हैंडगार्ड भी मिलेंगे। इसके अलावा, बाइक में 21 इंच का फ्रंट वील और 17 इंच का रियर वील दिया जाएगा, जिससे ऑफ-रोडिंग करना काफी आसान हो जाएगा।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल-डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS मिलेगा। यही नहीं बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी दिया जाएगा।

Himalayan 452 बाइक में LED हेडलाइट मिलेगी, जिसका आकार गोल होगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा।

इंजन

हालियां लीक्स के अनुसार, Himalayan 452 बाइक में 451.65cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 8,000rpm पर 39.47bhp की पावर जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

Royal Enfield की नई बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 2.4 लाख से 2.6 लाख रुपये के बीच हो सकता है। इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर क्रैश गार्ड, फुटपैग, हैंडल गार्ड और लगेज सेट्स दिए जा सकते हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला KTM Adventure 390 और BMW G310 GS से होगा।

TRENDING NOW

इस महीने लॉन्च की नई बुलेट

ऑटो-मेकर रॉयल एनफील्ड ने इस महीने की शुरुआत में नई बुलेट 350 को लॉन्च किया था। इस बाइक में 349cc का इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language