Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 30, 2023, 02:40 PM (IST)
Revolt RV400 launched: ऑटो मेकर रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी पॉपुलर बाइक रिवोल्ट आरवी 400 के नए कलर ऑप्शन Eclipse Red में लॉन्च किया है। मुख्य फीचर की बात करें, तो इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट फोर्क सिल्वर कलर है। इसके अलावा, बाइक में दमदार बैटरी से लेकर मजबूत मोनो शॉक सस्पेंशन तक मिलता है। चलिए जानते हैं खबर में इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर और कीमत की डिटेल… और पढें: Revolt Motors ने लॉन्च की क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स
रिवोल्ट आरवी 400 के Eclipse Red कलर ऑप्शन में डुअल-टोन कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। अब इसके डायमेंशन की बात करें, तो यह बाइक 2040mm लंबी और 710mm चौड़ी है। इसका वीलबेस 1350mm है। इसकी सीट हाइट 812mm है। इसका ग्राउंड क्लियरंस 215mm है। इलेक्ट्रिक बाइक में इको और स्पोर्ट मोड दिया गया है, जिससे बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
रिवोल्ट आरवी400 में 3kW की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 3.24 kWh की Li-ion बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलती है। इसको चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। इस बाइक का वजन 108 किलोग्राम है।
रिवोल्ट ने Revolt RV400 बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये रखी है। इस बाइक को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बुक किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने वर्ल्ड कप 2023 के खास अवसर को ध्यान में रखकर क्रिकेट स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया था।
बता दें कि रिवोल्ट मोटर्स ने आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक को सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के भीतर यह लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई। अब भी इस बाइक का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
रिवोल्ट की आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में Tork Kratos को टक्कर देती है। इस राइवल बाइक की शुरुआती कीमत आरवी400 के आसपास है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो कंपनी निर्मित TIROS ओएस पर काम करता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए इको और स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। इसमें पावरफुल बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज होने में केवल 1 घंटे का वक्त लगता है।