Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2023, 08:37 PM (IST)
Mahindra Thar का नया अवतार आने वाला है। इस नई थार की टेस्टिंग पिछले 1 साल से चल रही है। इस दौरान थार के नए वर्जन को कई स्पॉट किया गया। अब एक बार फिर से इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा, कई फीचर का भी पता चला है। हालांकि, महिंद्रा ने अभी तक नई थार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। न ही थार की कीमत या फिर फीचर से संबंधित कोई संकेत दिया है। और पढें: 5 डोर वाली थार ने मारी भारत में एंट्री, जानें कीमत
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra Thar के नए वर्जन की कुछ फोटो सामने आई हैं। इन तस्वीरों के देखने से पता चला कि थार पांच डोर के साथ आएगी। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जाएगा। नई थार में LED प्रोजेक्टर के साथ राउंड हेडलैंप भी मिलेंगे। इसके अलावा, थार में सनरूफ के साथ पार्किंग कैमरा भी मिलने की उम्मीद है। और पढें: आ गया Mahindra Thar का स्पेशल Earth Edition, जानें खूबियां
लीक फोटोज को देखने से पता चला कि थार के फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किया गया है। इसमें 3-डोर थार वाले ग्रिल की जगह 6 स्लेट वाला ग्रिल मिलेगा, जिसके पीछे प्लास्टिक का मैट लगा होगा, जो गाड़ी के रेडियेटर को गंदगी से बचाएगा।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई 5 डोर Mahindra Thar दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें पहला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन होगा। माना जा रहा है कि यह इंजन मौजूदा थार वाले इंजन से कई गुना बेहतर होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में इंजन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो 5 डोर Mahindra Thar को अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 डोर थार के 2WD मॉडल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से थार वेटिंग पीरियड 15 महीने तक बढ़ गया है। वहीं, 4WD मॉडल के लिए 5 महीने तक इंतजार करना होगा।