18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mahindra Thar: 5 डोर और बड़े इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस होगी नई थार, जानें कब होगी लॉन्च

Mahindra Thar के नए अवतार की कई फोटो सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चला है कि नई थार 5 दरवाजों से लैस होगी। इसमें इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा, नई थार में पावरफुल इंजन मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 28, 2023, 08:37 PM IST

mahindra thar

Story Highlights

  • Mahindra Thar नए अवतार में आने वाली है।
  • इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
  • इन फोटोज को देखने से पता चला है कि नई थार में पांच डोर के साथ आएगी।

Mahindra Thar का नया अवतार आने वाला है। इस नई थार की टेस्टिंग पिछले 1 साल से चल रही है। इस दौरान थार के नए वर्जन को कई स्पॉट किया गया। अब एक बार फिर से इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा, कई फीचर का भी पता चला है। हालांकि, महिंद्रा ने अभी तक नई थार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। न ही थार की कीमत या फिर फीचर से संबंधित कोई संकेत दिया है।

मिलेगा बड़ा टच कंसोल

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra Thar के नए वर्जन की कुछ फोटो सामने आई हैं। इन तस्वीरों के देखने से पता चला कि थार पांच डोर के साथ आएगी। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जाएगा। नई थार में LED प्रोजेक्टर के साथ राउंड हेडलैंप भी मिलेंगे। इसके अलावा, थार में सनरूफ के साथ पार्किंग कैमरा भी मिलने की उम्मीद है। 

फ्रंट ग्रिल में किया गया बदलाव

लीक फोटोज को देखने से पता चला कि थार के फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किया गया है। इसमें 3-डोर थार वाले ग्रिल की जगह 6 स्लेट वाला ग्रिल मिलेगा, जिसके पीछे प्लास्टिक का मैट लगा होगा, जो गाड़ी के रेडियेटर को गंदगी से बचाएगा। 

मिलेगा पावरफुल इंजन

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई 5 डोर Mahindra Thar दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें पहला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन होगा। माना जा रहा है कि यह इंजन मौजूदा थार वाले इंजन से कई गुना बेहतर होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में इंजन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। 

TRENDING NOW

अगले साल होगी लॉन्च

लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो 5 डोर Mahindra Thar को अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 डोर थार के 2WD मॉडल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से थार वेटिंग पीरियड 15 महीने तक बढ़ गया है। वहीं, 4WD मॉडल के लिए  5 महीने तक इंतजार करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language