
Lotus Eletre SUV के साथ इंग्लिश स्पोर्ट्स कार ब्रांड Lotus ने भारत में एंट्री ले ली है। कंपनी का पहला शोरूम 2024 की शुरुआत में ओपन होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन शानदार है। इसके ऐज काफी शार्प हैं और इसका डिजाइन Lotus Evija व Emira से मिलता है। इसमें बड़े इंफोटेनमेंट कंसोल से लेकर वॉइस कमांड और HVAC कंट्रोल तक दिए गए हैं। इस एसयूवी में फिजिकल टॉगल बटन और दमदार मोटर मिलती है।
लोटस की इलेक्ट्रिक एसयूवी का लुक काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें L-शेप LED हेडलाइट और स्लीक टेलटैंप दिए गए हैं। इस एसयूवी में अग्रेसिव स्टाइलिंग वाला बंपर और 5-स्पोक वाले अलॉय वील दिए गए हैं। इसकी रूफलाइन स्लोपी है। एसयूवी के केबिन में स्पेस ज्यादा है। इसका इंटीरियर लग्जीरियस है। इसमें 15.1 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इसके जरिए आप कार के फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा एसयूवी में पैसेंजर डिस्प्ले भी मिलता है।
कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 15.1 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल है, जो 12GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट दिया गया है।
इसके साथ ही एसयूवी में वॉइस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, 23 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में ADAS, 6 रडार, 7 एचडी कैमरा और 12 अल्ट्रासॉनिक सेंसर दिए गए हैं। इसमें ऑटो पार्किंग फीचर भी है।
लोटस की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वेरिएंट Eletre, Eletre S और Eletre R में उपलब्ध है। Eletre और Eletre S मॉडल में 603एचपी पावर और 710Nm टॉर्क पैदा करने वाली डुअल मोटर दी गई है। इसकी अधिकतम रेंज 600 किलोमीटर है। वहीं, Eletre R वेरिएंट में भी डुअल-मोटर सिस्टम मिलता है। यह 905hp की पावर और 985Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 2-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। यह ईवी फुल चार्ज में 490 किलोमीटर तक चलती है।
कंपनी का कहना है कि Eletre और Eletre S एसयूवी केवल 2.95 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है, जबकि Eletre R मात्र 4.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।
यह एसयूवी ऑल-वील ड्राइव फंक्शन के साथ आती है। इसमें एक्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 112kWh की बैटरी मिलती है, जो 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ 22kWh के साथ AC स्टैंडर्ड चार्जर मिलता है।
लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी के Eletre मॉडल की कीमत 2.55 करोड़ रुपये है, जबकि इसका Eletre S वेरिएंट 2.75 करोड़ रुपये और Eletre R वेरिएंट 2.99 करोड़ रुपये में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language