Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 07, 2023, 08:46 AM (IST)
Lamborghini Revuelto Hybrid भारत में लॉन्च हो गई है। इस सुपरकार को Aventador के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। इस स्पोर्ट्स कार में ब्रांड का प्रीमियम वी12 हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो इसे जबरदस्त पावर प्रदान करता है। इसके अलावा, स्पोर्ट्स कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ-साथ ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और एक्टिव लेन चेंज वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं नई सुपरकार के फीचर्स और कीमत… और पढें: Lamborghini Revuelto V12 Hybrid: शानदार लुक वाली स्पोर्ट्स कार इस दिन भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत
लेम्बोर्गिनी Revuelto का डिजाइन बेहद शानदार है। इसकी बॉडी के ऐज काफी शार्प हैं। इसमें Y-शेप की LED लाइट और सेंटर माउंटेड रियर एक्सजोस्ट दिया गया है, जिसका लुक Sian जैसी कार्स से मिलता है। इसके डैशबोर्ड में पैसेंजर स्क्रीन लगी है, जिसका साइज 9.1 इंच है। और पढें: Free Fire Max मेकर Garena ने Lamborghini से मिलाया हाथ, मिलेंगे शानदार इन-गेम आइटम
स्पोर्ट्स कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.4 इंच का सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। बेहतर ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए स्पोर्ट्स कार में ADAS, पावरफुल ब्रेक्स से लेकर एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव लेन डिपार्चर और लेन चेंज वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: Ducati लाई लेम्बोर्गिनी सुपरकार थीम वाली बाइक, कीमत कर देगी हैरान!
इस स्पोर्ट्स कार में scissor डोर दिए गए हैं। इसमें 20 से 21 इंच का वील सेटअप मिलता है। इसके अलावा कार के रियर और फ्रंट में नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।
Revuelto सुपरकार में 6.5 लीटर का V12 इंजन दिया गया है। यह इंजन बेहद पावरफुल है। इसकी आउटपुट पावर 1001 बीएचपी है। इसमें 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह कार केवल दो सेकेंड में जीरो से 100 की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें ऑल-वील ड्राइव की सुविधा मिलती है।
ऑटो मेकर लेम्बोर्गिनी के मुताबिक, Revuelto स्पोर्ट्स कार की कीमत 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इस कार की डिलीवरी नए साल से की जाएगी। इससे Ferrari, Porsche, Lexus और BMW जैसे ब्रांड्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।