comscore

Kia Sonet Facelift से इस दिन उठेगा पर्दा, जानिए कीमत और फीचर

Kia Sonet Facelift से अगले महीने पर्दा उठने वाला है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही, एसयूवी में नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 30, 2023, 10:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Sonet Facelift से अगले महीने पर्दा उठने वाला है।
  • इस एसयूवी में नए एडवांस फीचर दिए जा सकते हैं।
  • एसयूवी में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Sonet Facelift की अनवील डेट अनाउंस हो गई है। इस एसयूवी को अगले महीने यानी दिसंबर में पेश किया जाएगा और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में एडवांस फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है, जिससे राइडर को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए नीचे जानते हैं Kia Sonet Facelift की डिटेल… news और पढें: 2024 Kia Sonet Facelift Review: नए बदलाव कितने बेहतर?

SUV का डिजाइन और फीचर

हाल ही में सामने आई लीक फोटोज देखने से पता चला है कि Kia Sonet Facelift में नए डिजाइन के हेडलैंप दिए गए हैं। इनके ऐज काफी शार्प हैं। इसमें नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। हालांकि, एसयूवी के डाउन साइड और बॉडी लाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। news और पढें: Kia Sonet facelift भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

इस एसयूवी में Seltos वाला टेललैंप मिलता है। इस कार में अलॉय वील दिए गए हैं। अब इंटीरियर की बात करें, तो एसयूवी में प्रीमियम मटेरियल का डैशबॉर्ड देखने को मिल सकता है। गाड़ी में नए कंट्रोल बटन से लेकर ADAS तक दिया जा सकता है। इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, बड़ टच सपोर्टेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और पावरफुल ब्रेक मिल सकते हैं। news और पढें: Kia Sonet Facelift: पहले के मुकाबले क्या खास

इंजन डिटेल

Kia Sonet Facelift में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।

कब उठेगा पर्दा

किआ मोटर्स के मुताबिक, किआ सोनेट फेसलिफ्ट को 14 दिसंबर के दिन अनवील किया जाएगा। इसकी बुकिंग भी इस ही दिन से शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी को जनवरी 2024 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Kia Sonet Facelift की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Venue, Maruti Brezza, Tata Nexon, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी गाड़ियों से होगा।

Kia Carens X-Line की डिटेल

ऑटो कंपनी किआ मोटर्स ने इस साल अक्टूबर में Kia Carens X-Line को भारतीय बाजार में उतारा था। यह मॉडल काफी लग्जरी है। इसके इटीरियर को प्रीमियम टच दिया गया है, जबकि एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इस वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑल व्हील, डिस्क ब्रेक और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ABS और BAS जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। इसकी कीमत भी 18.94 लाख रुपये से शुरू होती है।