comscore

Kia Sonet Facelift से उठा पर्दा, नए लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

Kia Sonet Facelift को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस 5-सीटर एसयूवी में अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 14, 2023, 03:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Sonet Facelift को पेश किया गया है।
  • इस 5-सीटर एसयूवी में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
  • इसमें ADAS का सपोर्ट मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Sonet Facelift को अनवील कर दिया गया है। ऑटो कंपनी Kia ने इस पॉपुलर 5-सीटर एसयूवी को नए अवतार में उतारा है। इस फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फंक्शन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें अपग्रेडेड फीचर्स के साथ-साथ LED हेडलैंप और नए डिजाइन की ग्रिल मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किआ ने सोनेट को पहली बार साल 2020 में लॉन्च किया था। news और पढें: 3 अक्टूबर को आ रही kia की नई इलेक्ट्रिक कार, देखें फोटोज

मिलेंगी LED हेडलाइट

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बलाव किए गए हैं। इस एसयूवी के फ्रंट बंपर को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट और फॉग लाइट दी गई है। इसमें L-शेप्ड के डीआरएल मिलते हैं। इसके अलावा, कॉम्पेक्ट एसयूवी में 16 इंच के अलॉय वील भी हैं। news और पढें: Kia Seltos का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत और फीचर

सोनेट 5-सीटर एसयूवी के रियर में LED लाइटबार लगा है, जो दोनों C-शेप की टेललाइट से जुड़ता है। इसमें नया रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रिवाइस्ड रियर बंपर मिलता है।

कैसा है इंटीरियर

Kia Sonet Facelift का इंटीरियर काफी लग्जरी है। इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया एयरकॉन पैनल, वॉइस-कंट्रोल विंडो फंक्शन और वेंटलाइज्ड फ्रंट सीटर दी गई हैं। मनोरंजन के लिए एसयूवी में बोस का ऑडियो सिस्टम, Ambient लाइट और सन-रूफ मिलता है।

सुरक्षा के लिहाज से किआ सोनेट में लेवल 1 ADAS फंक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 6 एयर बैग्स, हिल स्टार्ट-असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर मिलता है।

इंजन डिटेल

Kia Sonet Facelift 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.0 टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल में 6-स्पीड और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वेरिएंट 6-स्पीड आईएमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस दिन शुरू होगी SUV की बुकिंग

Kia Sonet Facelift को 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line शामिल हैं। यह एसयूवी Glacier White Pearl, Sparkling Silver, Gravity Grey, Aurora Black Pearl, Intense Red, Imperial Blue, Clear White, Pewter Olive और Matte Graphite shade कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत या फिर डिलीवरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।