06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Hyundai i20 का स्पोर्ट्स मॉडल भारत में लॉन्च, मिलेगी Tata Altroz को कड़ी टक्कर

Hyundai i20 Sportz (O) मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें वायरलेस चार्जर से लेकर इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है। इसमें दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 05, 2024, 03:31 PM IST

Hyundai i20 Sportz (O)

Story Highlights

  • Hyundai i20 Sportz (O) वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है।
  • इससे Altroz को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Hyundai i20 के नए स्पोर्ट्स वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैचबैक का लुक और डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा है। इस कार में डुअल टोन कलर फिनिश दी गई है। इसमें दमदार इंजन के साथ मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है। इस हैचबैक में ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Baleno और Altroz जैसी गाड़ियों से होगा।

एक्सटीरियर

हुंडई ने आई20 के फ्रंट में नए डिजाइन की ग्रिल दिया है। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट और LED हेडलैंप मिलते हैं। वहीं, रियर की बात करें, तो हैचबैक में स्किड प्लेट और डुअल टोन फिनिश वाला बंपर मिलता है। इसके अलावा, हैचबैक में 16 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर पर आएं, तो हुंडई आई20 में डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसमें लेदर की सीट दी गई है। इस हैचबैक में टच सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग वील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बेहतर मनोरंजन के लिए हैचबैक में 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कार में एम्बिएंट लाइट, टीपीएमएस और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा के लिए आई20 हैचबैक में 6 एयरबैग के साथ-साथ ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीएसएम, टीपीएमएस, ऑल डिस्क ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलैंप और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन डिटेल

Hyundai i20 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और iVT यूनिट के साथ आता है। यह इंजन 82bhp की पावर और 115Nm टॉर्क पैदा करता है।

कितनी है कीमत

Hyundai i20 Sportz (O) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गई है। इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट्स से 35 हजार रुपये ज्यादा है। इसमें लेदर के बने डोर आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है। इसे डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।

TRENDING NOW

हाल में लॉन्च की नई क्रेटा

ऑटो कंपनी हुंडई ने नए साल की शुरुआत में Hyundai Creta facelift को लॉन्च किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू कॉर्नर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है। इसमें 7 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language