comscore

नए अवतार में आई Hyundai i20, Maruti Baleno को मिलेगी टक्कर

Hyundai i20 के मौजूदा मॉडल को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। 2020 में लॉन्चिंग के बाद यह पहली बार है, जब इस प्रीमियम हैचबैक को अपडेट किया गया है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Sep 08, 2023, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अपडेटेड आई20 के फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव किए गए हैं।
  • नई कार सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है।
  • नई i20 में मैनुअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hyundai i20 facelift शुक्रवार (8 सितंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। अपडेटेड आई20 के फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव हुए हैं। साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नई i20 को मैनुअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। news और पढें: दमदार फीचर्स के साथ आई Hyundai Creta N Line, देखें फोटोज

डिजाइन में क्या नया?

i20 फेसलिफ्ट के फ्रंट में सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स को अपडेट किया गया है। कार में नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है। ग्रिल को एक ब्लैक प्लास्टिक पार्ट की मदद से हेडलैम्प से कनेक्ट किया गया है। LED DRL थोड़ा रिवाइज्ड हुए हैं, जबकि हेडलैम्प का ओवरऑल शेप पहले जैसा ही है। इसके अलावा, Hyundai के लोगो को अब कार की बोनट पर दिया गया है, जबकि पहले यह ग्रिल में लगा होता था। news और पढें: शुरू हुई Hyundai Creta N Line की प्री-बुकिंग, जानें डिटेल

फ्रंट बम्पर में दोनों तरफ ऐरो-शेप के दो बड़े इनलेट भी हैं, लेकिन फॉग लैम्प नहीं दिया गया है। पीछे की तरफ भी बम्पर में बदलाव किए गए हैं, जिसमें डुअल-टोन फिनिश, रिपोजिशन रिफ्लेक्टर और फॉक्स-सिल्वर स्किड प्लेट शामिल हैं। साथ ही कार में एक नया अमेजन ग्रे पेंट शेड कलर ऑप्शन शामिल किया गया है।

कैबिन में भी अपडेट

इंटीरियर की बात करें, तो अपडेटेड आई20 के कैबिन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हां, डैशबोर्ड पर ब्लैक और ग्रे कलर में नया डुअल-टोन फिनिश जरूर शामिल किया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में सेमी-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने कार की टचस्क्रीन में वॉल्यूम कंट्रोल्स के लिए अब एक नॉब दे दिया है, जबकि पहले यहां टच बटन मिलता था।

फेसलिफ्ट i20 में रिवाइज्ड एम्बिएंट लाइटिंग, डोर आर्मरेस्ट पर लेदर पैडिंग, वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैम्प और कंपनी का साउंड्स ऑफ नेचर फीचर भी शामिल किए गए हैं।

Hyundai i20 की पावर

i20 फेसलिफ्ट को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर का चार-सिलिंडर इंजन है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 83hp पावर, जबकि CVT के साथ 88hp की पावर जेनरेट करता है। 115Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

नई Hyundai i20 की कीमत

अपडेटेड आई20 को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है। वहीं, सीवीटी वेरिएंट के दाम 9.38 लाख रुपये से 11.01 लाख रुपये के बीच है। मार्केट में इसकी टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी कारों से होगी।